गोपालगंज, जुलाई 17 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गुरुवार को जीआरपी ने बोगी जांच अभियान के दौरान एक यात्री को शराब के साथ गिरफ्तार किया। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन संख्या 55108 कप्तानगंज-छपरा पैसेंजर की बोगी की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन से उतर रहे एक यात्री को पिठू बैग में 20 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार यात्री की पहचान सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एसआई विनय कुमार चौधरी, शेखर कुमार और रेखा कुमारी समेत जीआरपी की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...