गोपालगंज, अक्टूबर 8 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर बुधवार को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म जांच अभियान के दौरान शराब के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठे संदिग्ध यात्रियों की जांच के दौरान उनके पास रखे दो पिट्ठू बैग और एक प्लास्टिक की बाल्टी से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार यात्रियों की पहचान नालंदा जिले के नगर नवोता थाना क्षेत्र के अहियातपुर गांव निवासी सबी कुमार तथा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बड़का रामगढ़ गांव निवासी सिकंदर कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ के बाद दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...