गोपालगंज, नवम्बर 28 -- थावे। एक संवाददाता थावे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी ट्रेन की बोगी से गुरुवार देर शाम करीब सात बजे जीआरपी ने एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ। ट्रेन की बोगी में महिला का शव मिलने से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार थावे स्टेशन पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में डाउन 03215 पटना-थावे ट्रेन की बोगियों की नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बोगी से लगभग 60 वर्षीया अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। मृतका के पास से ऐसा कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को थावे स्टेशन परिसर स्थित शवगृह में पहचान के लिए ...