गोपालगंज, मार्च 19 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण बुधवार को सीनियर डीसीएम वाराणसी शेख रहमान ने किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर बने नवनिर्मित शेड, स्टेशन भवन, बुकिंग काउंटर, पूछताछ काउंटर और सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम ने संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर डीसीआई वाराणसी विशाल कुमार, दीपक पाठक, डीसीआई सिवान विशाल कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह सहित कई रेलवे कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...