गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन का बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन निरीक्षण करेंगे। जानकारी के अनुसार डीआरएम बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे छपरा कचहरी से विंडो ट्रेलिंग करते हुए विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे और लाइट गुड्स ट्रेन से थावे जंक्शन पहुंचेंगे। थावे जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, स्टेशन की साफ-सफाई, संरक्षा व्यवस्था और परिचालन से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा किए जाने की संभावना है। थावे जंक्शन का निरीक्षण पूरा करने के बाद डीआरएम वाराणसी सिटी के लिए प्रस्थान करेंगे। डीआरएम के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...