गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- थावे। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को थावे पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि यह अभियान गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर थावे डायट और थाना क्षेत्र के लोहर पट्टी, जो सीवान जिले की सीमा से सटी है, में चलाया गया। जिला से प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में इन मार्गों से आने-जाने वाली सभी वाहनों की संघन जांच की गई। इस अभियान के दौरान सीमा पर बसे गांवों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...