गोपालगंज, जुलाई 21 -- थावे। एक संवाददाता सावन माह के पावन अवसर पर सोमवार को थावे प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी सोमवारी पर सुबह से ही मंदिरों में 'हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। कई जगहों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। थावे के प्रसिद्ध सिन्देश्वर नाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी, जो दोपहर तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा और दूध के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया और सुख-शांति की कामना की। प्रखंड के विदेशी टोला, एकडेरवा, रामचंद्रपुर, वृंदावन, लछवार, धतिवना, सेमरा, बरारी जगदीश सहित अन्य गांवों के शिवालयों में भी भक्तों की...