गोपालगंज, नवम्बर 4 -- थावे। विधानसभा चुनाव को लेकर थावे थाना क्षेत्र के सभी चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर डायट थावे, इटवा पुल, सीवान सीमा के पास लोहर पट्टी और बंगरा गांव के समीप वाहनों की गहन तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि जांच अभियान तीन शिफ्टों में लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर किसी भी वाहन के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...