गोपालगंज, जून 2 -- शनिवार दोपहर आई तेज आंधी के बाद से कई गांव अब भी हैं अंधेरे में बिजली आंखमिचौनी से शहरी इलाकों में भी पानी के लिए मचा हाहाकर थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के कई गांवों में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। कई गांवों में 24 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी के चलते गोपालगंज ग्रिड से थावे आने वाली 33 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन पर पेड़ गिर गया। इसके अलावा तीन लोहे के खंभे गिर गए और कई विद्युत पोल की तारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि रविवार को दोपहर बाद कुछ गांवों में बिजली बहाल कर दी गई। लेकिन अधिकांश जगहों पर बिजली नहीं लौटने से उपभोक्ताओं में आक्रोश...