गोपालगंज, सितम्बर 13 -- थावे,एक संवाददाता। प्रखंड की कई पंचायतों में शुक्रवार को नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन किया गया। लछवार, जगमालवा तथा बरारी जगदीश पंचायत भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे के अधीन नए उपकेंद्रों का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि सुजीत यादव उर्फ लोहा यादव ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ग्रामीणों का सामान्य इलाज किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल समीपवर्ती पंचायत की एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाद में यहां डॉक्टर की तैनाती भी की जाएगी। इन उपकेंद्रों में सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द आदि की जांच और इलाज किया जाएगा तथा आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। ओपीडी सेवा सप्ताह में पांच दिन चलेगी।जबकि बुधवार और शुक्रवार को बंद रहेगी। उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक खु...