गोपालगंज, अगस्त 3 -- थावे। एक संवाददाता एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार की देर रात थावे थाना और गोपालगंज नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार से पूछताछ की और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। एसपी ने थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव तथा महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। इसके साथ ही शस्त्र सत्यापन, लंबित कांडों में शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने, केस अनुसंधान में तेजी लाने और शराब बरामदगी संबंधी मामलों में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...