जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर। थावे एक्सप्रेस सोमवार को 6 घंटे से ज्यादा लेट हो गई इससे यात्रियों के परिजन टाटानगर स्टेशन पर भड़क उठे और स्टेशन मास्टर कार्यालय और पूछताछ केंद्र में आक्रोश जताया है। बताया जाता है कि थावे एक्सप्रेस के टाटानगर आने का समय सुबह 7 बजे है जबकि ट्रेन दोपहर 2 बजे तक टाटानगर नहीं आई थी और नेट में टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी बता रहा था। यात्रियों ने परिजनों को फोन पर बताया कि ट्रेन आदित्यपुर के बाद कहीं खड़ी है। इससे लोग स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर यह पूछ रहे थे कि, ट्रेन कब तक टाटानगर आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...