नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सनातन धर्म के कई ऐसे नियम हैं जिनका लोग सदियों से पालन करते आए हैं। कुछ नियम ऐसे हैं जिन्हें फॉलो करते आए हैं लेकिन इसके पीछे का सही लॉजिक आज तक नहीं पता चला। इनमें से एक नियम है कि कभी भी थाली में खाना परोसते वक्त तीन रोटियां नहीं रखनी चाहिए। आपने भी देखा होगा कि घर में ऐसा करने पर मां ने कई बार टोका भी है। आपने कई दफा मां को ये कहते हुए भी सुना होगा कि अभी दो ले लो अगली रोटी बाद में लेना लेकिन एक साथ नहीं लेना है। कई लोग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' कहकर आगे चल देते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे का सही मतलब जानना चाहा? चलिए जानते हैं कि आखिर 3 रोटियों के पीछे वाला लॉजिक क्या है और शास्त्रों में इसके बारे में क्या लिखा है?क्यों नहीं दी जाती हैं तीन रोटियां? हिंदू धर्म के अनुसार किसी की थाली में तीन रोटियां रखना अश...