जहानाबाद, जनवरी 28 -- 21 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए सड़क पर उतरे गृह रक्षक मांगे पूरी नहीं होने पर ड्यूटी नहीं करने की दी चेतावनी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। महंगाई भत्ता देने समेत 21 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होमगार्डों ने मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में गृह रक्षक अपने-अपने हाथों में थाली लिए हुए पीटते हुए जा रहे थे। जुलूस- प्रदर्शन का नेतृत्व होम गार्ड संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह कर रहे थे। मांगों को पूरा करने के लिए होमगार्ड संघ के बैनर तले इसके पूर्व समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया था। संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में होमगार्ड सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। उनका कहना था कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो बुधवार ...