नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर सोमवार शाम समाप्त हो जाएगा। पिछले एक महीने में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने पूरा दमखम लगाकर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई रैलियों के जरिए दिल्ली में भाजपा का वनवास खत्म करने के लिए माहौल भगवामय बनाने का प्रयास किया। रविवार को आरके पुरम में भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और जीत का पूरा भरोसा जाहिर किया। उन्होंने वोटिंग के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 'थाली-घंटी और ढोल' वाली एक अपील भी की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।क्या कहा प्रधानमंत्री ने? पीएम मोदी ने वोटिंग के लिए दिन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी कि वे अपने साथ भाजपा समर्थकों को बूथ तक लेकर जाएं। पीएम ने क...