मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- थार गाड़ी की टक्कर से पांच वर्षीय बालिका की मौत के मामले में मृतका के पिता ने डीआईजी एवं एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की मौत को पुलिस ने साधारण दुर्घटना में मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए सही धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। नगर के मोहल्ला घोसीपुरा निवासी विवेक कुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय राजपाल सिंह ने डीआईजी मुरादाबाद और एसडीएम कांठ को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 14 दिसंबर की शाम को जान से मारने की नीयत से अपनी थार गाड़ी उसकी 5 वर्षीय पुत्री मिस्टी को जान बूझकर जोरदार टक्कर मारी, आरोप लगाया कि थार गाड़ी चालक ने पहले तो पैर पर गाड़ी चला दी फिर गाड़ी को आगे पीछे कर उसका सिर कुचल दिया। घटना के बाद थार गाड़ी चालक ने भागने...