दीपक आहूजा, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज टोल प्लाजा के समीप थार ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। थार ने साइड से ऐसी टक्कर मारी की कार पलट कर घिसटती चली गई। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस हादसे में कार चला रहे शख्स को गंभीर चोट पहुंची है। टक्कर मारकर कार को पलटाने के मामले के आरोपी थार चालक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थार को जब्त कर लिया गया है। बीते दो दिसंबर को थाना भौंडसी पुलिस में एक शख्स ने शिकायत दी थी कि दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घामडौज टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने पलटी खाई और दूर तक पलटती चली गई। ऐसा सीन फिल्मों में नजर आता है। इसके बाद टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए था...