हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक थार कार में सवार दो युवक खुलेआम स्टंटबाजी करते और हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठा रही है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवक थार कार को चला रहा है, जबकि दूसरा युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर हथियार लहराता दिख रहा है। थार के पीछे पीछे एक अन्य गाड़ी भी चलती दिख रही है। यह स्टंट कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की सड़कों पर किया जाना बताया जा रहा है। जिसे किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल व...