मेरठ, अगस्त 2 -- लावड़-सौफीपुर मार्ग पर थार सवार युवक शुक्रवार तड़के लावड़ में मेला स्थल के पास दो युवतियों को कार से उतारकर भाग निकला। पास में मेले में झूला लगाने का कार्य कर रहे लोगों ने युवतियों को देख पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें उनके बताए स्थान पर छुड़वाया। लावड़ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवतियों ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं और मेरठ घूमने आई थी। एक होटल में ठहरी हुईं थी। गुरुवार को वह घूमने जा रही थी कि रास्ते में एक थार में सवार दो युवकों ने उन्हें लिफ्ट दी। थार सवार युवक उन्हें इधर-उधर घुमाते रहे। युवक उन्हें कार से उतारकर फरार हो गए। दोनों सड़क किनारे एक दुकान के आगे बैठ गईं। रक्षाबंधन मेले के लिए मैदान में झूला लगा रहे लोगों ने युवतियों को बैठे देखा तो तो उन...