बस्ती, अक्टूबर 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर बाजार थाना क्षेत्र के मरवटिया रोड पर अपहरण के प्रयास की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, बकैनिया द्वीप गांव का एक युवक मरवटिया रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान थार सवार कुछ युवकों ने उसका पीछा करते हुए गाड़ी ओवरटेक कर रास्ता रोका और जबरन उसे वाहन में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पर नगर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। बताया जा रहा है कि पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण फुटेज मिली है, जिसे कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल का ...