फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- पलवल, संवाददाता। आईटीआई परिसर में करीब छह थार गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने हंगामा किया। उन्होंने आतिशबाजी कर प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंच कर नारेबाजी की। हथीन थाना पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर एक नामजद छात्र सहित 100 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन के अनुसार, आईटीआई हथीन के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि छह अक्तूबर की दोपहर करीब 2:00 बजे पांच-छह थार गाड़ियों में कुछ युवक आईटीआई परिसर में घुस आए और गुंडागर्दी करने लगे। अंदर आते ही सौ से अधिक युवकों ने आईटीआई में आतिशबाजी शुरू कर दी। इससे आईटीआई में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं और कर्मचारी घबरा गए। इसके बाद उक्त सभी युवक झुंड में उनके कक्ष में घुस आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे...