नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- महिंद्रा थार देश की सबसे सफल ऑफरोडिंग या लाइफस्टाइल SUV बन चुकी है। इसकी डिमांड के सामने कई कॉमपैक्ट SUVs की बिक्री भी फीकी पड़ गई। खासकर जब से इसके पोर्टफोलियो में 5-डोर मॉडल जोड़ा गया है तब इसे इसकी सेल्स में गजब का बूस्ट देखने को मिला है। ऐसे में कंपनी इस महीने यानी नवंबर में इस SUV को खरीदने पर शानदार डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि, ये डिस्काउंट उतना बड़ा भी नहीं है, लेकिन ग्राहकों को इससे राहत जरूर मिलेगी। बता दें कि कंपनी इस पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 35,000 का कैश और 15,000 का एक्सेसरीज बोनस शामिल है। यह भी पढ़ें- इस कार को 3 लोगों ने खरीदा तो कंपनी की बढ़ी टेंशन! अब आया Rs.4.25 लाख का डिस्काउंटथार रॉक्स बेस वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम मे...