नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नया GST 2.0 लागू होने के बाद मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा सस्ती हुई हैं। दूसरी तरफ, कंपनी अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में कारों को खरीदना बेहद सस्ता हो गया है। दरअसल, इस महीने यानी नवंबर में कंपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली जिम्नी SUV पर Rs.75,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अक्टूबर में ये डिस्काउंट 70,000 रुपए का था। बता दें कि जिम्नी के सिर्फ टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम पर ही ये डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को ये डिस्काउंट सीधे कैश के तौ पर दिया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.32 लाख से 14.45 लाख रुपए तक हैं। भारत में इसका मुकाबला, फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से होता है।जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp क...