मथुरा, अगस्त 8 -- चैतन्य विहार क्षेत्र में बुधवार की देर रात को झगड़ा होने के बाद भाग रहे थार सवारों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने थार सवारों की जमकर मज़ामत कर दी और पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार को थार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार आगरा से चार नाबालिग दोस्त किराये पर थार लेकर वृंदावन आये थे। बुधवार की रात को परिक्रमा मार्ग में म्यूजिक सिस्टम का फुल वॉल्यूम कर मौज-मस्ती कर रहे थे। तेज आवाज का लोगों ने विरोध किया तो कहा-सुनी हो गई। इसके बाद झगड़ा हुआ और मारपीट की नौबत आ गई, लेकिन भीड़ देख किशोर आनंद वाटिका की ओर भागने लगे। इस दौरान गली में खड़े कई वाहनों को थार से टक्कर मार दी। पीछा कर रहे लोगों और गली के लोगों ने किशोरों की जमकर धुनाई कर दी। थार को भी तहस नहस कर दिय...