जम्मू, जुलाई 29 -- जम्मू के ग्रीन बेल्ट पार्क इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार कार ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर कुछ सेकंड बाद उसे जानबूझकर कुचलने की कोशिश की। यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना गांधी नगर के ग्रीन बेल्ट पार्क के पास दोपहर करीब 2:18 बजे हुई। एक महिंद्रा थार गांधी नगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की ओर तेज स्पीड से जा रही थी। इसी दौरान उसने एक अन्य SUV को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे स्कूटी सवार बुजुर्ग से टकरा गई।जानबूझकर दोबारा टक्कर मारी स्कूटी सवार, 65 वर्षीय कमल दत्त एक वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। वे इस टक्कर में गिर गए। टक्कर के बाद वह जैसे ही उठने की ...