नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपने नेक्सा पोर्टफोलियो में शामिल लाइफ स्टाइल SUV जिम्नी पर 70,000 रुपए तक का फ्लैट कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, अब कंपनी ने इसके डिस्काउंट को कम कर दिया है, जो महीनेभर पहले तक 1 लाख रुपए तक था। डिस्काउंट कम होने का एक बड़ा कार नए GST 2.0 से टैक्स कटौती भी है। बता दें कि जिमनी के सिर्फ टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम पर ही डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। पिछले महीनों की तरह, जिम्नी के लोअर-स्पेक जेटा वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। यह भी पढ़ें- ये है नेक्सा शोरूम की सबसे सस्ती कार, कीमत Rs.5.35 लाख; मिल रही हजारों रुपए सस्तीजिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रो...