कानपुर, अक्टूबर 16 -- सोशल मीडिया के जरिए दबंगई और शक्ति प्रदर्शन करने लिए युवा नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के कानपुर से सामने आया है। जहां रीलबाज युवक थार की गाड़ी के बोनट पर बैठकर हाथ में सिगरेट लिए छल्ले उड़ाता नजर आया। चौंकाने वाली बात ये है कि जब वीडियो वायरल हुआ तो एक्शन लेने के बजाय पुलिस पल्ला झाड़ते नजर आई। खैर, इस मामले क्या कार्रवाई होगी? ये अब कानपुर की पुलिस ही बता पाएगी। दरअसल, थार गाड़ी के बोनट में बैठकर मौत का स्टंट कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक हाथ में सिगरेट लेकर छल्ला उड़ा रहा है, जबकि उसके दो साथी दाएं और बाएं साइड की विंडो पकड़े नजर आ रहे है। इतना ही नहीं रीलबाज युवक बैक ग्राउंड में 'लफड़े हजार खून सिर पे सवार चढ़ा इनाम पे इनाम ... बवाल ये है नरसंहारठ ...