हरिद्वार, अप्रैल 14 -- बैशाखी के दिन स्नान के लिए हरिद्वार आई ऐटा यूपी निवासी महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कार ने टैम्पो को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। घटना रविवार की है, जब सरिता पत्नी स्वर्गीय प्रमोद शर्मा अपने परिवार के अन्य सदस्य ताऊ रामकुमार, प्रेमचंद और गुड्डी के साथ हरिद्वार आई थी। महिला हरकी पैड़ी जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। आरोप है कि हरिद्वार हाईवे पर हनुमान वाटिका के निकट थार ने तेजी और लापरवाही से चलाकर टैम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो में बैठी सरिता को गंभीर चोटें आईं, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि सरिता के ताऊ रामकुमार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज एम्स ऋषिकेश में ...