हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- सुभाष गढ़ से कासमपुर बुडाहेड़ी जाने वाले मार्ग पर थार और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर बुढाहेडी अलावलपुर की ओर से आ रहे थार सवार ने सुभाष गढ़ तिराहे के पास खेत से बाहर निकल रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के बीच से टूटकर दो हिस्से हो गए। चालक नीरज शर्मा निवासी दिनारपुर‌ थाना पथरी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर चालक को आननफानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...