नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। थार और कार सवार दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से मारपीट कर तोड़फोड़ की। इस मामले में चार अज्ञात दबंगों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। मैनेजर ने पुलिस को मारपीट और तोड़फोड़ की फुटेज उपलब्ध कराने की बात कही है। मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सेक्टर-133 स्थित सिटी फ्यूल सेंटर (पेट्रोल पंप) पर मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं। मंगलवार सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर थार और सियाज कार तेजी से पेट्रोल पंप पर आईं। वाहनों के चालकों ने जानबूझकर मशीन के तेल डालने वाले पाइप पर गाड़ी चढ़ा दी ताकि नुकसान पहुंचाया जा सके। दोनों वाहनों में कुल चार लोग सवार थे, जिनकी उम्र 30 साल के आसपास थी। सेल्समैन ने जब वाहनों के चालकों से गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा तो वे उलझ गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध क...