लखीमपुरखीरी, मई 16 -- पलिया कलां। गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने यहां एकीकृत जनजाति विकास परियोजना द्वारा संचालित थारू हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की और उनके बाज़ार विस्तार की संभावनाएं टटोलीं। इस दौरान मुख्य रूप से परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एसएन चौरसिया, परियोजना अधिकारी यूके सिंह मौजूद रहे। सीडीओ के सवाल पर महिलाओं ने बताया कि हस्तशिल्प उत्पादों की रोज़ाना 3 से 5 हजार रुपये तक की बिक्री हो जाती है, साथ ही उन्हें एडवांस में बल्क ऑर्डर भी मिल रहे हैं। इस पर सीडीओ ने उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इस केंद्र में एक इनवर्टर बैटरी लगाए जाने को परियोजना अ...