हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- लालकुआं। थारू बहुल ग्राम लामारखेड़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय 'उज्ज्वल वन धन' प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिला प्रशासन और हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था के प्रयासों से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सोमवती देवी ने किया। खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य ने इसे महिलाओं की आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मोहित जोशी ने की। प्रशिक्षक राजेंद्र बिष्ट और नरेंद्र ने लघु वन उत्पादों के प्रसंस्करण और विपणन की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...