वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अब थायरॉयड, रूबेला, प्रोटीन सहित 19 तरह की नई जांच की जाएगी। स्पोक एवं हब मॉडल के तहत बनारस यह शुरू हुई है। मरीजों का सैंपल सीएचसी पर लिया जाएगा। इसके बाद इसे जांच के लिए मंडलीय या जिला अस्पताल में भेजा जाएगा। रिपोर्ट के लिए मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल फोन पर ही उन्हे रिपोर्ट मिल जाएगी। सीएचसी पर अभी तक हीमोग्लोबिन, एलएफटी, केएफटी सहित 63 रक्त संबंधित जांच होती है। अब सीएचसी में भी सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है। ऐसे में वहां पर कई जांच नहीं होने के कारण परेशानी होती थी। इस समस्या को देखते हुए जिले के सभी सीएचसी पर 19 प्रमुख जांच की सुविधा शुरू की गई है। इसमें टी-3, टी-4, टीएसएच, एफएसएच, पीएचए टोटल, विटामिन डी-3, एंटी एचसी...