नई दिल्ली, मई 28 -- थायराइड शरीर की एक जरूरी ग्रंथि है, जो गले के सामने वाले हिस्से में होती है। थायराइड ग्रंथि थायरॉक्सिन और ट्राईआयोडोथायरोनिन नाम के हार्मोन डिसचार्ज करती है। यह हार्मोन हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को मैनेज करते हैं, जिससे शरीर की एनर्जी, तापमान और वजन पर असर होता है। जब थायराइड ग्रंथि ठीक से काम नहीं कर रही है तो इसे मैनेज करने के लिए लाइफस्टाइल को तो बदलना ही पड़ता है, साथ ही डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा को खाना चाहिए। हालांकि, अगर दवा को सही तरह से नहीं खाया जाए तो भी दिक्कत होती है। इस आर्टिकल में जानिए थायराइड की दवा कब लें, दवा लेने के कितने समय बाद कुछ खाना चाहिए और क्यों इंतजार करें।क्या है दवा लेने का सही समय? थायरॉइड की दवा सुबह खाली पेट लेनी चाहिए। रिपोर्ट्स की माने तो हाइपोथायरायडिज्म की दवा सुबह खाली पेट लेनी चा...