कोडरमा, नवम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला फुटबॉल लीग 2025 के तहत शनिवार को डोमचांच के सीएम हाई स्कूल खेल मैदान में दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच थाम बनाम बाराडीह के बीच 35-35 मिनट के निर्धारित समय में खेला गया। थाम की टीम को 1-0 से जीत हासिल हुई। मैच से पहले मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। दूसरे मैच में आरागारो और चिकलाबर की टीमें आमने-सामने हुईं। इस रोमांचक मुकाबले में आरागारो की ओर से संदीप ने एक गोल दागकर टीम को 1-0 से विजय दिलाई। इसके साथ ही आरागारो की टीम ने टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका बाल गोविंद, संजय यादव और सीताराम ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला फुटबॉल एसोस...