मेरठ, दिसम्बर 4 -- थापरनगर के चर्चित मकान विवाद में चौथे दिन भी समाधान नहीं निकल सका। बुधवार को व्यापारी नेता जीतू नागपाल के पीएल शर्मा रोड स्थित आवास पर दोनों पक्षों की सुलह बैठक बुलाई गई थी। खरीदार अपने प्रतिनिधियों के साथ तय समय पर पहुंच गया। वह भुगतान के लिए राशि और चेक दोनों लेकर तैयार बैठा रहा। विवाद की कागजी प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर लगभग सहमति भी बन गई थी लेकिन मकान मालिक सईद पूरी बैठक के दौरान गायब रहा। दोनों पक्षों ने शाम से देर रात तक उसका इंतजार किया। कई बार फोन और संदेश भेजे गए, लेकिन सईद की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। देर रात सूचना मिली कि कार्यव्यस्तता और देर रात घर से न निकल पाने के कारण वह बैठक में नहीं आ सकेगा। इसके बाद सुलह वार्ता बिना नतीजे के समाप्त कर दी गई। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण भी हो गया। जीतू नागपाल ने बताया...