मेरठ, दिसम्बर 16 -- थापरनगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में सोमवार शाम कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। हाल ही में क्षेत्र में मकान बिक्री को लेकर हुए विवाद और तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। आयोजन के दौरान पीएसी, पुलिस बल की तैनाती की गई। देर रात तक चले कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ के बाद कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कीर्तन दरबार श्रीगुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व को समर्पित था। पुलिस को 500 से ज्यादा लोगों के आने की सूचना थी, जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। कुछ दिन पहले थापर नगर में एक मकान के दूसरे समुदाय को बिकने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मकान पर ताला लगवाकर स्थिति संभाली गई थी। दोनों पक्षों के लोगों को मुचलके में पाबंद किया और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात...