मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद। बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों, पुलिस ऑफिसों में "वन्दे मातरम्" का सामूहिक गायन हुआ। पुलिस ऑफिस पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने सभी पोलिसकर्मियीं के साथ राष्ट्रीय गीत गाया। कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगौरव और देशभक्ति की भावना के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी उत्साहपूर्वक देखा गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने अपने ऑफिस पर सामूहिक गायन कराया। इसी तरह सभी सीओ ऑफिसों और थानों पर भी राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...