नई दिल्ली, अगस्त 12 -- लगभग दो हजार पुलिस अधिकारी अदालतों में रोज देते हैं गवाही नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के सभी 226 पुलिस थानों को अब पुलिसकर्मियों की गवाही के लिए नामित स्थल घोषित कर दिया गया है, जहां से वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में बयान दे सकेंगे। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पुलिसकर्मियों को विभिन्न मामलों में अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी। इससे पहले साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा केवल दिल्ली उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, दिल्ली की जेलों, अस्पतालों और फोरेंसिक साइंस लैब तथा कुछ सरकारी कार्यालयों में ही उपलब्ध थी। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि इस म...