नई दिल्ली, जून 27 -- राजधानी दिल्ली के सभी अस्पताल थानों से जुड़ेंगे। उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस, गृह विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीच समीक्षा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मेडिको लीगल मामलों (एमएलसी) से निपटने और पोस्टमार्टम के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी अस्पतालों को पुलिस थानों से जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस पहल का उद्देश्य रेप, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों में पीड़ितों को त्वरित, कुशल चिकित्सा और फोरेंसिक सहायता सुनिश्चित करना है। इन मामलों में तत्काल चिकित्सा-कानूनी हस्तक्षेप की जरूरत होती है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मंजूरी दिल्ली पु...