मुंगेर, मार्च 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता। डीआईजी कार्यालय में मंगलवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार की अध्यक्षता में त्रैमासिक क्राइम मीटिंग हुई। जिसमें प्रक्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी चार जिलों मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा के विभिन्न थाना क्षेत्रो में दिसम्बर, जनवरी व फरवरी माह में घटित आपराधिक घटना, आपराधिक मामलो में गिरफ्तारी तथा थानों में लम्बित कांडों की समीक्षा की। लम्बित कांडों की समीक्षा के दौरान मुंगेर जिला के कोतवाली, जमालपुर, मुफस्सिल और तारापुर थाना, जमुई जिला के झाझा, चकाई और टाउन थाना, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा और टाउन थाना तथा शेखपुरा के टाउन थाना तथा बरबीघा थाना में अधिक केस लम्बित मिले। थानों में पेंडेसी कम करने की डीआईजी ने तय की जिम्मेदारी: थानों में पेंडेसी कम करने के लिए डीआईजी ने डीएसपी और एसपी की जि...