सहरसा, दिसम्बर 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार द्वारा प्रमंडल से संबंधित जिलों के साथ विभन्नि मुद्दों के संबंध में समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा नर्दिेश दिए गए।वत्तिीय वर्ष 2025-26 के संदर्भ में भू राजस्व संग्रहण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में कोसी आयुक्त ने संबंधित जिलों को नर्धिारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए भू राजस्व संग्रहण कार्य में और तेजी लाने के साथ साथ तत्संबंधित ससमय उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया गया है। ताकि विभागीय नर्दिेशों का सम्यक अनुपालन सुनश्चिति हो।आयुक्त ने आयोजित बैठक में सामान्य प्रशाशन विभाग से प्राप्त नर्दिेश के आलोक में 31 मार्च .2026 तक की रक्तिि पर आधारित पदों के रोस्टर क्लियरेंस के लंबित मामलों की समीक्षा किया।जिस दौरान कुल स्वीकृत बल, कोटिवार कार्यरत, शुद्ध...