भभुआ, जुलाई 19 -- सीओ व थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से आमजनों की समस्याओं को सुनकर किया निष्पादन भूमि विवाद के सामाधान के लिए काफी दिनों से कार्यालयों की दौड़ लगा रहे थे लोग भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थानों में जनता दरबार सह सामाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें काफी लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। सीओ व थानाध्यक्ष बारी-बारी से पक्षकारों की बात सुनी और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया। कुछ मामलों की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की जाएगी। समाचार कवरेज के दौरान यह संवाददाता शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे भभुआ थाने में पहुंचा। सीओ पुरुषोत्तम कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भूमि विवाद के मामलों की सुनिवाई कर रहे थे। जि...