आगरा, फरवरी 17 -- शहर की बेशकीमती जमीनों के फर्जी बैनामों के खुलासे के बाद एसआईटी की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जमीनों पर फर्जी तरीके से कब्जा करने वाले गैंग के कुछ और सदस्य पुलिस के रडार पर हैं। एसआईटी के पास अब तक करीब 120 शिकायतें पहुंची चुकी हैं। हेल्पलाइन नंबर पर कई बुजुर्गों ने धोखाधड़ी से धनराशि हड़पने की शिकायत की है। कई शिकायत तो जमीन का सौदा जितने का दिखाया उससे कम रकम दस्तावेजों में दिखा बैनामा कराने का भी आरोप लगाया है। एसआईटी जल्द अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों को सौंप सकती है। वहीं, कई थानों में भी शिकायतें पहुंची हैं, उनमें एफआईआर की तैयारी है। तहसील सदर स्थित निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की जिल्द बही के पन्ने फाड़ फर्जी दस्तावेज लगाने के प्रकरण का खुलासा होने के बाद निबंधन विभाग ने रिकॉर्ड...