जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से चोरी के आरोप में बरामद की गई बाइकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब पुलिस ने इन वाहनों के निस्तारण और असली मालिकों तक उन्हें पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में एसएसपी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी ने आदेश दिया है कि थानों में पड़े बरामद वाहनों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए। खासकर चोरों से बरामद बाइकों की पहचान इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर की जाएगी। इसके जरिए असली मालिकों का पता लगाकर उन्हें उनका वाहन लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले के थानों में फिलहाल चोरी के मामलों में बरामद 200 से अधिक बाइकें खड़ी हैं। इनमें से कई मामले वर्षों पुराने हैं, जिनके निपटारे की दिशा में अब गंभीरता से पहल की जा रही है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बता...