कटिहार, सितम्बर 15 -- नीरज कुमार, कटिहार, निज प्रतिनिधि पुलिस थानों में दलालों की सक्रियता और अनधिकृत व्यक्तियों के बेवजह थाना परिसर में जमे रहने को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश जारी किया है l बताते चलें कि मुख्यालय स्तर से भी इसको लेकर आदेश जारी किया गया था l नगर थाना परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों के रहने व फरियाद लेकर आने वालों को मामला दर्ज कराने या कार्रवाई पक्ष में कराने की बात कह अवैध राशि की मांग किए जाने की शिकायत एसपी से की गयी थी l शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए ऐसे लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है l एसपी ने मुख्यालय डीएसपी को इसका नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के साथ ही थानों का निरिक्षण कर थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज की रिव्यू करने का निर्देश दिया है...