लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस कार्य प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न डिजिटल पोर्टल्स तथा मोबाइल एप्स के उपयोग और उनके व्यावहारिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यों में तकनीकी अनुसंधान, त्वरित सूचनाओं का आदान-प्रदान, केस मैनेजमेंट, अपराध नियंत्रण तथा जनसंपर्क को सशक्त बनाना था। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण में दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया और आधुनिक तकनीक से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा। एसपी अजय कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हु...