महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों के साथ पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। राधाकृष्ण की मनमोहक झांकियों और भक्ति भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस लाइन के मंदिर को खूब सजाया गया था। एसपी सोमेंद्र मीना अपने माता-पिता के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। आधी रात तक चले भजन और संगीतमय कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। जिले के निचलौल, सोनौली, पुरंदरपुर, फरेंदा, भिटौली, श्यामदेउरवा और कोतवाली समेत सभी थानों में भी जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में एएसपी सिद्धार्थ, प्रतिसार निरीक्षक मनोज राय, पुलिस कर्मी औ...