संभल, अगस्त 31 -- थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में शुक्रवार की रात घर में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन झाड़ फूंक वालों के पास ले गए। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी विकास 25 वर्ष शुक्रवार की रात कमरे में सो रहा था। देररात अचानक से सांप ने काट लिया। उसके बाद युवक ने सांप को हाथ से खींचकर फेंक दिया। उसके बाद में युवक की चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन मौके की तरफ दौड़ पड़े। परिजन आनन फानन में उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ ले गए। वहां भी युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद परिजन झांड फूंक वाले के पास ले गए। जहां युवक उपचार चल रहा है। अभी भी युवक हालत ...