देवरिया, मई 30 -- देवरिया। पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक हुई। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कहा कि पुलिसकर्मी थानों में आने वाले किशोरों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनके सामने वर्दी में न जाएं। इसके अलावा उन्होंने विशेष किशोर पुलिस इकाई के कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी ने बाल विवाह, बाल संरक्षण इकाईयों के समन्वय समेत अन्य जानकारियां दी। इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य डा.वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार त्रिपाठी, जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, डा.संजय गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, नीतू भारती, मीनू जायसवाल, अनुराधा राज प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। पुलिस लाइन में किया गया योगाभ्यास पुलिस लाइन में शुक्रवार को अधिकारियों ...